Header Ads

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है | किस लकड़ी का बेड बनवाना चाहिए | which wood is best for bed in india

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है यह सवाल आप सभी के मन में तब आता होगा जब आप कोई भी फर्नीचर का सामान या फिर बेड खरीदने जाते होंगे आज मैं आपको बताने वाला हूं कि बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है किस लकड़ी का इस्तेमाल बेड में करना चाहिए कौन सी लकड़ी लंबे समय तक चलती है और कौन सी लकड़ी सबसे ज्यादा मजबूत होती है और बेड में लगाने के लिए कितने प्रकार की लकड़ियां आती हैं इन सभी के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं




जब भी हम लोग बेड बनवाते हैं तो बेड कुछ इस प्रकार बनता है चारों तरफ प्लाई बोर्ड से ढांचा तैयार किया जाता है पर जिस प्लाई पर हम लोग सोते हैं उसे रोकने के लिए लकड़ी का प्रयोग किया जाता है यह फिर लकड़ी का सपोर्ट दिया जाता है क्योंकि प्लाई इतनी मजबूत नहीं होती है इसलिए लकड़ी का प्रयोग किया जाता है और उसमें से भी अगर अच्छी क्वालिटी की लकड़ी लगी हो तो बेड की लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती है तो आइए चलिए जानते हैं कौन सी लकड़ी बेड के अंदर लगानी चाहिए


बेड में केवल अच्छी लकड़ी 3 प्रकार की लगाई जाती हैं

1. शीशम की लकड़ी का बेड

2.  सागौन की लकड़ी का बेड

3. साखू की लकड़ी का बेड




1. शीशम की लकड़ी का बेड which wood is best for bed in india

शीशम की लकड़ी का बेड में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है क्योंकि शीशम की लकड़ी में दीमक नहीं लगता है और यह लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा मजबूत मानी जाती है इसलिए शीशम का प्रयोग बेड में बहुत ही ज्यादा होता है यह लकड़ी बहुत ही अच्छी होती है और महंगी भी मिलती है यह बहुत भारी भी होती है इसके बेड काफी लंबे समय तक चलते हैं शीशम की लकड़ी द्वारा बनाए बेड बहुत ही मजबूत माने जाते हैं $$ शीशम की लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं यह भी पढ़ें




2.  सागौन की लकड़ी का बेड which wood is best for bed in india

शीशम से ज्यादा सागौन लकड़ी का प्रयोग बेड में किया जाता है क्योंकि यह शीशम से सस्ती मिलती है और इसमें पोलिस भी कर सकते हैं बेड में लगने वाले पाय सागौन के ही होते हैं और यह पॉलिश करने पर बहुत ही अच्छी सुंदरता देते हैं या लकड़ी भी बहुत ही मजबूत मानी जाती है पर यह कम बजट में बहुत ही अच्छी लकड़ी हो सकती है आपके बेड के लिए

$$सागवान लकड़ी की पहचान यह भी पढ़ें

3. साखू की लकड़ी का बेड which wood is good for bed in india

साखू की लकड़ी का बेड पहले बहुत मात्रा में साखू की लकड़ी का प्रयोग बेड में किया जाता था पहले की साखू की लकड़ी बहुत ही अच्छी आती थी आपने अधिकतर देखा होगा बेड में इसका प्रयोग चौखट के लिए इसका प्रयोग दरवाजे के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता था या पहले जमाने की बहुत ही अच्छी लकड़ी मानी जाती थी फिलहाल अभी इसका प्रयोग उतना नहीं होता है ज्यादातर सागौन और शीशम का ही प्रयोग होता है

4. बेड के लिए सबसे सस्ती लकड़ी कौन सी है which wood is best for bed frame

बेड के लिए सबसे सस्ती लकड़ी कौन सी होती है आमतौर पर जो भी बेड आप मार्केट से खरीदते हैं यह फिर दुकान से खरीदते हैं और जो बेड बहुत ही सस्ते होते हैं उनमें अधिकतर आम की लकड़ी का प्रयोग यूकेलिप्टस का प्रयोग और भी काफी ऐसी लकड़ियां लगाई जाती हैं जो की बहुत ही सस्ती मिलती हैं जिसमें से एक लकड़ी चिड़ की भी है इसका भी प्रयोग आजकल बेड में बहुत ही ज्यादा हो रहा है सबसे सस्ती लकड़ी बेड के लिए आम यूकेलिप्टस होती है

बेड के लिए सबसे सस्ती लकड़ी कौन सी है

बेड के लिए सबसे सस्ती लकड़ी आम और यूकेलिप्टस की लकड़ी होती है

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी शीशम की होती है यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा मजबूत और लंबे समय तक चलती है
 

No comments

Powered by Blogger.