Which door frame is better? | घर के लिए कौन सी चौखट अच्छी होती है? लोहा की चौखट , लकड़ी की चौखट या फिर जापानी चौखट ।
हम सभी जब भी अपना घर बनाते हैं एक बात को लेकर हमेशा दिक्कत रहती है कि घर में कौन सी चौखट लगवाना सही रहेगा लकड़ी की चौखट , लोहे की चौखट या जापानी चोखट तो मैं आप सभी को बता दूं आज मैं इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि कौन सी चौखट आपके लिए सबसे बढ़िया होगी आपके घर के लिए और कौन सी चौखट सस्ते में आती है और कौन सी चौखट महंगी पड़ती है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं

घर में लगाने वाली चौखट तीन प्रकार की आती हैं जो कि लोहा लकड़ी और जापानी चौखट पर सब के अपने अलग-अलग नुकसान और फायदे होते हैं उन सभी फायदे और नुकसान में भी कोई एक ऐसा चौखट है जो सबसे अच्छा है और इन सारी कमियों को दूर भी करता है
लकड़ी की चौखट फायदे और नुकसान (wooden frame )
लकड़ी की चौखट को घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर होता है और इसे लगाना भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है और इसमें काफी सारे ऐसे सुविधाएं मिलती हैं जिसकी वजह से यह सबसे अच्छा माना जाता है आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान
लकड़ी की चौखट के फायदे
लकड़ी की चौखट के काफी सारे फायदे हैं सबसे पहला तो यही है कि यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है इसे लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है और आप इसमें अपनी सुविधा अनुसार बदलाव करा सकते हैं इसमें खिड़की पल्ले बंद करते वक्त बहुत ही कम आवाज आती है इसमें आप जिधर भी चाहे उधर पल्ले का खुलना बदल सकते हैं चाहे आप इसे दाहिनी तरफ खोलें चाहे आप बाई तरफ खोलें इसमें आपको लॉक बेलन इत्यादि लगाने के लिए अलग-अलग आदमी को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है कारपेंटर ही आपका सारा काम कर देता है लकड़ी में आप किसी भी लकड़ी या फिर ग्रिल को फेरबदल या बदलाव कर सकते हैं बहुत ही आराम से यह सारा काम हो जाता है लोहे के मुकाबले
लकड़ी की चौखट के नुकसान
जिस तरह हर चीज की कुछ फायदे होते हैं उसी तरह हर चीज के कुछ ना कुछ नुकसान भी होते हैं वैसे ही लकड़ी की चौखट में सबसे बड़ा नुकसान इस में दीमक लगना है आप लकड़ी को दीमक से नहीं बचा सकते हैं यह इसका सबसे बड़ा नुकसान है और दूसरी लकड़ी का सही चुनाव करना अपने घर के लिए चौखट बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की लकड़ियां आती हैं उसमें से सही लकड़ी का चुनाव करना एक बहुत ही सोचने वाला प्रश्न होता है वही लकड़ी भी जब सूखती है तो थोड़ी तेरी मेरी होने लगती है यहां भी एक नुकसान है
लोहे की चौखट के फायदे और नुकसान
लकड़ी के मुकाबले लोहे की चौखट के काफी सारे फायदे हैं काफी लोग लकड़ी की जगह पर लोहे का ही प्रयोग कर रहे हैं चलिए आइए जानते हैं इसके भी फायदे और नुकसान क्या क्या है
लोहे की चौखट के फायदे
लोहे की चौखट के काफी सारे फायदे हैं जिसमें से सबसे पहले तो यही है कि इसमें दिमाग नहीं लगता है इसी वजह से लोहे को लो ज्यादा लगवा रहे हैं दूसरा कि इसमें मजबूती भी काफी ज्यादा होती है लकड़ी के मुकाबले इसे बिना मशीन के काट पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है लोहे की चौखट लकड़ी से सस्ती पड़ती है इसे लगाना भी काफी ज्यादा आसान होता है और इसमें कोई भी टेढ़ी-मेढ़ी होने की कोई भी समस्या नहीं होती है इसे आप जैसे लगा देंगे वैसे ही हमेशा रहेगी
लोहे की चौखट के नुकसान
हर एक चौखट के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं लकड़ी के मुकाबले यह देखने में इतना सुंदर नहीं लगता है इसका नुकसान यह है कि इसमें कुछ समय बाद जंग लगता है उसे बचाने के लिए आप इस पर पेंट करवा सकते हैं हर 5 साल पर और इसे उठाना काफी ज्यादा भारी होता है आप इसमें अगर पहले से कब्जा लगा हुआ है तो उधर ही की तरफ पल्ला खुलेगा अगर आपको इसे दूसरी तरफ खोलना है तो वेल्डिंग वाला मिस्त्री बुलाना पड़ता है इसमें आप अपने अनुसार कोई भी काम नहीं करा सकती हैं इसमें आपको कारपेंटर और वेल्डिंग वाले दोनों की जरूरत पड़ती है एक आदमी इसमें सारा काम नहीं कर सकता है यही थी इसके कुछ नुकसान

जापानी चौखट के फायदे और नुकसान
जापानी चौखट अभी नया नया आया है मार्केट में इसके काफी सारे फायदे हैं या चौखट हर एक घर में लगना चाहिए आइए देखते हैं इसके भी फायदे और नुकसान
जापानी चौखट के फायदे
जापानी चौखट के फायदे बहुत सारे हैं जिनमें से इस नंबर वन पर आता है कि इसमें आपको जंग नहीं लगती है और यह देखने में भी काफी ज्यादा सुंदर लगता है इस पर भी पानी पढ़ने से कोई भी दिक्कत नहीं होती है नहीं और कुछ इसमें आपको हर चीज का पहले से ही सुराख मिलता है जिसमें आप अपने बेलन लगा सकते हैं और लॉक के लिए भी पहले से ही जगह दी जाती है इसमें आपको स्टैंडर्ड स्टील की ग्रिल देखने को मिलती है जो कि इसे काफी ज्यादा मजबूत बनाती है

जापानीचौखट के नुकसान
जापानी चौखट के नुकसान कुछ ज्यादा नहीं है बहुत ही कम नुकसान है जिसमें से नंबर वन यही है कि इसके पीछे कुछ भी नहीं होता है मतलब यह केवल आगे की तरफ ही कवर होता है पीछे की तलब तरफ इसमें सीमेंट भरना पड़ता है जिससे कि इसकी मजबूती काफी ज्यादा बढ़ जाती है यह सबसे ज्यादा महंगा प्रोडक्ट माना जाता है या आपको लोहे से भी ज्यादा महंगा पड़ता है पर इसमें आपको कभी जंग नहीं लगता है और और इसमें स्टैंडर्ड स्टील की ग्रिल मिलती है इसमें भी आप अगर आप का पल्ला एक तरफ खुलता है तो आप दूसरी तरफ खोलने के लिए इसमें अलग से फुल करना पड़ेगा जिसमें कि हमारे कब्जे लगेंगे और तब पल्ला दूसरी तरफ खुलेगा जब भी इसमें पल्ला बंद करते है जब इसने पल्ला बंद करते हैं तो लकड़ी के मुकाबले इसमें ज्यादा आवाज आती हैं
घर के लिए सबसे बढ़िया चौखट कौन सा रहेगा लकड़ी लोहिया जापानी चौखट
आपने अभी तक पूरा पोस्ट पढ़ा आपको पता लग गया होगा कि कौन सा चौखट आपके अनुसार सबसे बढ़िया और बेकार है पर मैं आपको बता दूं मेरे हिसाब से अगर आप सुंदरता और लाइफ देख रहे हैं तो आप जापानी चौखट की तरफ जा सकते हैं अगर आपका बजट कम है तो आप लोहा लगाइए और अगर आपके घर में दीमक बिल्कुल भी नहीं है तब आप लकड़ी के चौखट का प्रयोग कर सकते हैं इन सभी बातों को ध्यान रखकर ही आप इन सभी में से किसी एक चौखट का चुनाव करें
Post a Comment