pine wood की पहचान in hindi | चीड़ लकड़ी की पहचान कैसे करें ?
चीड़ लकड़ी की पहचान कैसे करें ?
चीड़ की लकड़ी की पहचान करना बहुत ही ज्यादा आसान है बस कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप चीड़ लकड़ी का पहचान कर सकते हैं आइए जानते हैं कुछ आसान तरीकों से चीड़ लकड़ी का पहचान कैसे करते हैं हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं
चीड़ की लकड़ी को पहचानने के 3 से 4 तरीके होते हैं
1. चीड़ की लकड़ी को कलर द्वारा पहचानना
चीड़ की लकड़ी को कलर द्वारा पहचानना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि इस तरीके की कोई और लकड़ी आती ही नहीं है चीड़ की लकड़ी का केवल एक ही कलर होता है और वह कलर बहुत ही आराम से पहचाना जा सकता है इसका वाइट में होता है जैसा कि आप को सबसे ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है बिल्कुल ऐसा ही इसका कलर होता है बहुत ही हल्का पीला और बहुत ही हल्का वाइट कलर को मिलाकर जो कलर आता है वह चीड़ लकड़ी का कलर होता हैं
2. चीड़ की लकड़ी को रेशे द्वारा पहचानन
चीड़ की लकड़ी पर एक बहुत ही सुंदर रेशे या लाइनिंग होते हैं अगर आप चीड़ की लकड़ी को रेशे के द्वारा पहचानना चाहते हैं तो इसका बहुत ही ज्यादा आसान और सिंपल तरीका है जो भी आप चीड़ की लकड़ी है उसके ऊपर कई सारी लाइनिंग रहती हैं जो कि हल्की डार्क ब्राउन कलर की होती है यह आगे भी होती है और यह पीछे भी रहती है इस तरीके की लाइनिंग और किसी भी लकड़ी में नहीं होती है तो आप इसे रेशे द्वारा भी पहचान सकते हैं
3. चीड़ की लकड़ी को सुगंधया महक द्वारा पहचान
चीड़ की लकड़ी को सुगंध द्वारा पहचानने के लिए सबसे पहले तो आपको उसकी सुगंध का पता होना चाहिए फिलहाल जो भी आपके घर में अगरबत्ती आती हैं उसी से मिलता जुलता इस की महक होती है क्योंकि इस लकड़ी से अगरबत्ती या बनाई जाती हैं मतलब की इसके अंदर की महक को अगरबत्ती के रूप में प्रयोग किया जाता है जो कि बहुत ही ज्यादा सुगंधित होती हैं इस तरीके से आप चीड़ की लकड़ी को सुनकर पहचान सकते हैं
4. चीड़ की लकड़ी को भार के द्वारा पहचानना
चीड़ की लकड़ी को भार के द्वारा पहचानने के लिए उसका वजन जानना बहुत जरूरी है फिलहाल चीड़ की लकड़ी हर एक लकड़ियों से बहुत ही हल्की मानी जाती है इसलिए इन सभी तरीके देखने के बाद आपको अगर वह लकड़ी हल्की लगती है तो यहां भी एक खिड़की लकड़ी की पहचान है
बस यही 4 तरीके हैं जिनसे आप चीड़ लकड़ी की पहचान कर सकते हैं उम्मीद करते हैं आप को यह जानकारी काफी अच्छी लगी है आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
Post a Comment