किस-किस प्लाई बोर्ड में दीमक नहीं लगता है | दीमक ना लगने वाली प्लाई बोर्ड कौन सी है | 100% दीमक रोधी प्लाई बोर्ड कौन सा है | Which ply wood does not have termites
हम सभी अपने नए घर में काफी अलग तरीके की प्लाई बोर्ड का प्रयोग करते हैं जिसमें से कुछ प्लाई बोर्ड में दीमक लग जाता है आज मैं आपके लिए ऐसे प्लाई बोर्ड लेकर आया हूं जिसमें कभी भी दिमाग नहीं लगती है हालांकि इनके भी कुछ नुकसान है पर फिलहाल इसमें दिमाग का कोई भी असर नहीं होता है आइए जानते हैं ऐसी कौन सी प्लाई बोर्ड है जिसमें दीमक का बिल्कुल भी असर नहीं होता है
दीमक ना लगने वाले केवल 2 ही प्लाई बोर्ड अभी बनते हैं
जिसमें से सबसे पहला PVC प्लाई बोर्ड है
दूसरा HDMR प्लाई बोर्ड है

PVC प्लाई बोर्ड में दिमाग क्यों नहीं लगती है
PVC प्लाई बोर्ड में दिमाग क्यों नहीं लगती है इसका सबसे पहला कारण यह है की PVC एक प्रकार का हार्ड प्लास्टिक है PVC बोर्ड प्लाई में लकड़ी का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए इसमें दीमक लगने का कोई भी चांस नहीं होता है और यह पानी को भी रोकता है मतलब कि इसे पानी से कोई भी दिक्कत नहीं है
PVC प्लाई बोर्ड का प्रयोग कहां कहां होता है
PVC प्लाई बोर्ड का प्रयोग अधिकतर हमारे किचन के बॉक्स बनाने में और जिस जगह पर पानी का ज्यादा प्रयोग किया जाता है उन सभी जगहों पर PVC प्लाई बोर्ड का प्रयोग किया जाता है PVC प्लाई बोर्ड का प्रयोग अलमारियों में नहीं किया जाता है क्योंकि इसमें पेज की पकड़ इतनी मजबूत नहीं होती है जितनी कि हमारी लकड़ी में होती है इसलिए इसका प्रयोग केवल किचन में किया जाता है आप चाहे तो इस प्लाई बोर्ड का प्रयोग बाथरूम में छोटी सी अलमारी के रूप में भी कर सकते हैं इस प्लाई का प्रयोग करते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि इसमें जो भी पल्ले लगवाएं वह छोटे ही रहे ज्यादा बड़े पल्ले लगाने से पेज की पकड़ अच्छी नहीं होती है
HDMR प्लाई बोर्ड में दिमाग क्यों नहीं लगता है
HDMR प्लाई बोर्ड में दिमाग ना लगने का कारण भी यही है कि इसमें भी कोई लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है यह कई अलग-अलग प्रकार की सामग्रियों को मिलाकर बनाई जाती है जिनमें से गत्ते का प्रयोग लकड़ी के गोरादा और भी काफी सारा समान प्रयोग किया जाता है जिसके बाद या प्लाई बन के तैयार होती है पर इसमें दीमक को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिलता है इसलिए इसमें भी दिमाग नहीं लग पाती है
HDMR प्लाई बोर्ड का प्रयोग कहां कहां पर होता है
HDMR प्लाई बोर्ड का प्रयोग अलमारी के फ्रेम अलमारी का बॉक्स इत्यादि में प्रयोग कर सकते हैं पर अगर आप इसका प्रयोग किचन में करने के लिए सोच रहे हैं तो हमेशा अच्छी क्वालिटी की HDMR प्लाई बोर्ड का प्रयोग करें क्योंकि लोकल HDMR प्लाई बोर्ड में पानी लगते ही या फूलने लगती है इसलिए इसका प्रयोग किचन में ना करें हो सके तो अच्छी क्वालिटी की HDMR प्लाई का प्रयोग करें इसका प्रयोग उस जगह पर करें जहां पर अलमारी या कुछ और या फिर अलमारी के पीछे जो पतली अप्लाई लगाई जाती है उसमें इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसमें एक तरफ मायका लगी हुई HDMR बोर्ड आता है इसमें आपको एक तरफ मायका मिलेगा आपको केवल एक तरफ ही मायका चिपकाना होता है
Post a Comment