Recognition of symbols for feet and symbols for inches | फीट का चिन्ह और इंच को चिन्हों की पहचान
इंच का पहचान चिन्ह क्या होता है फिट का पहचान चिन्ह क्या होता है
हम सभी ने कभी ना कभी इंची टेप का प्रयोग किया ही होगा इंची टेप में हर जगह हर एक निशान पता होता है जैसे कि 12 इंची में एक फीट होता है और आठ सूत में 1 इंच होता है मान लीजिए दोनों पर इंच और फीट ना लिखा हो तो आप कैसे पता करेंगे कि कौन सा फीट है कौन सा इंच है इसीलिए हम आज फीट और इंच के चिन्हों के बारे में समझेंगे
फीट का चिन्ह और इंच के चिन्ह में पहचान
मान लीजिए आपके पास दो संख्याएं एक नक्शे पर लिखी हुई है जैसे कि 12" और 12' तो आप कैसे पता करेंगे कि कौन सा निशान इंच का है और कौन सा निशान फिट का है अगर आप ध्यान से देखेंगे तो जो पहले 12" लिखा गया है उसके ऊपर दाहिनी तरफ दो छोटी सी डंडे या (") ये निसान होता है वाह हमारा इंच है और जो दूसरी तरफ 12' लिखा गया है उस पर एक डंडी लगी है तो कुछ (')इस प्रकार से दिखाई देती है जब हम कहीं पर कुछ भी लिखते हैं या फिर उसे दर्शाते हैं तो हम इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि हमारे घर के चौखट या फिर कोई घर का नक्शा बनान उसमें इन चिन्हों का प्रयोग अधिकतर किया जाता है
फीट का चिन्ह =(')
इंच का चिन्ह=(")
इंच के चिन्ह को और फुट के चिन्ह को किस तरह याद रखें
हम सभी अगर एक नॉर्मल यूज़ के लिए इसका प्रयोग करें तो यार हमेशा याद नहीं रहता है पर जो मैं आपको तरीका बताने जा रहा हूं उसकी मदद से काफी आसान रहेगा फिट और इंच के चिन्हों को पहचान सकते है जैसे कि हम सभी के घर में एक घड़ी होती है जो हमें समय बताती है उसमें 3 सुई होती हैं एक मिनट बताती है दूसरी सेकंड बताती है और तीसरी घंटे बताती है अब आप जो घड़ी सेकंड बताती है उसे आप फिट मान सकते हैं इसलिए क्योंकि फीट के ऊपर एक (') निशान होता है या फिर एक डंडा होता है और वही आप फीट को आप मिनट और घंटे की सुई मान सकते हैं क्योंकि उस पर दो (") निशान होते हैं या तरीका उतना बढ़िया तो नहीं है पर जब भी आप घड़ी देखेंगे तो आपको यह बात हमेशा याद रहेगी यह मेरा दावा है
बस दोस्तों यही थी जानकारी फीट और इंच के चिन्हों के बारे में उम्मीद करते हैं आपको मेरा एक छोटा सा पोस्ट अच्छा लगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद अगर आप हमारी जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे दूसरे तक भी शेयर करें
Post a Comment