Header Ads

घर की छत को ठंडा कैसे रखें विंडो को छत से सटाकर क्यों लगाना चाहिए

छत से सटाकर विंडो क्यों लगाना चाहिए


हम सभी अपना घर जब बनवाते हैं तो इस बात का ध्यान रखते हैं कि घर में ज्यादा से ज्यादा रोशनी आए जिससे कि आपकी लाइट का खर्चा थोड़ा सा कम हो और साथ ही साथ आपका घर इस तरीके से बनवाएं कि ठंडा रहे अब काफी लोग कहेंगे कि क्या चीज मुमकिन नहीं है बिना AC या कूलर लगाए आपको आज छोटी सी जानकारी दूंगा जिसकी वजह से आपके घर में रोशनी भी आएगी और आपका घर थोड़ा सा ज्यादा ठंडा रहेगा गर्मी कम लगेगी


घर को ठंडा रखने का एक छोटा सा उपाय

आप जब भी घर बनवाए तो एक बात हमेशा ध्यान रखें एक छोटी सी विंडो छत से सटाकर जरूर लगाएं इससे होता यह है की जो हमारी गर्म हवा होती है वह ऊपर की तरफ होती है और छत भी जब गर्म होती है तो वह ऊपर की तरफ से ही होती है अगर आप छत से सटाके एक छोटा सा विंडो दे देंगे जैसे कि पहले के जमाने में सब लोग अपने घरों में एक मौका छोड़ देते थे गोल टाइप का जिससे की रोशनी भी आती थी और साथ ही साथ आपकी गर्म हवा भी बाहर जाती थी पर जिस तरह से हम लोग थोड़ा सा बेहतर हुए हैं हम लोग यह सब हटाने लगे जब से की कूलर और AC  आ गया है जिसके बाद से जो भी हमारे घर का नक्शा बनाता है वह इस बात का ध्यान नहीं रखता है और हम भी वही करते हैं जिसकी वजह से हमें गर्मी झेलनी पड़ती है अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप इसी लगा पाए तो आप ही एक छोटा सा उपाय वह बनवाते वक्त जरूर करें और उसमें एक छोटा सा इज्जत लगाते हैं जितनी भी गर्म हवा है वह नीचे पहुंची नहीं पाएगी ऊपर ही ऊपर बाहर चली जाएगी जब हवा नीचे नहीं पहुंचेगी तो आपका रूम ठंडा रहेगा


विंडो का साइज क्या रखें

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप केवल एक नॉर्मल इज्जत या फैन लाकर उस आकार का जगह छोड़ सकते हैं आप चाहे तो 2/1.5 का एक विंडो बनवा सकते हैं जोकि 12 बाई 12 इंची इस जांच के लिए सबसे अच्छा जगह रहेगा इसमें आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा और आपका घर काफी ज्यादा ठंडा रहेगा और आपका ज्यादा बिजली भी नहीं जाएगा क्योंकि यहां अगर आप अपने घर में कूलर नहीं लगाते हैं तो फिर इतना ठंडा रखेगा कि आप आराम से सो सकेंगे 



बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरी या छोटी सी जानकारी काफी मदद करेगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद


No comments

Powered by Blogger.