How to sharp cutter machine blade
हम सभी कारपेंटर जब भी अपनी मशीन के लिए नई blade खरीदने जाते हैं तो वह पुरानी blade बेकार हो जाती है या फिर उसका कोई यूज़ नहीं होता है वाह कबाड़ी के भाव बिकती है क्योंकि उसमें धार नहीं होती है पर हम सभी उस में धार लगाने का सोचते भी नहीं है क्योंकि हम लोगों को यह नहीं पता होता की उस blade में धार किस तरह लगती है तो आज मैं आपको बताऊंगा कौन सा blade होता है धार लगाने वाला
धार लगाने वाले blade नाम क्या है
धार लगाने वाली blade एक carbide धातु को मिलाकर बनता है जैसा कि हम लोग के कटर मशीन में जो दांत होते हैं वाह carbide blade के बने होतेेे हैं उसी तरह यह blade भी बनाई गई है जिससे कि आपके cutting machine के दांत अच्छे सेे धार लग जाती हैै इस धार लगाने वाली blade को आप अपने कटर मशीन में बांधकर जिस blade में धार लगानी है आप लगा सकते हैं
blade कितने की है
यह blade आपको लगभग ₹800 की पड़ेगी एक बार इस blade को आप मंगा लेंगे तो लगभग इतनी blade में धार लग जाएगी कि आप यह ₹800 आराम से निकाल लेंगे अभी भले यह ₹800 आपको ज्यादा लग रहे होंगे पर एक बार अगर आप ब्लेड मंगाकर धार लगाएंगे तो हो सकता है कि इतनी सारी blade में धार लग जाए कि जो आप नई blade खरीदते हैं उसका पैसा बचेगा और जो blade बर्बाद होती है उसका भी पैसा बचेगा
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी अमित करते आपको मेरा या छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा अगर आपको इस ब्लड को खरीदना है तो ऊपर buy के ऑप्शन पर क्लिक करें
Post a Comment