कौनसा हैंडल होता है सबसे बढ़िया और सबसे मजबूत
आज हम जानेंगे कौन सा हैंडल जो आपको अपने अलमारी में लगाना चाहिए क्योंकि हैंडल की मजबूती ही डिपेंड करती है कि वह कितने समय तक चलेगा क्योंकि हैंडल और पेज की पकड़ आपस में मजबूत नहीं रहेगी तो वह लंबे समय तक नहीं चल पाएगा तो जानते हैं कौन सा हैंडल होता है सबसे बढ़िया
कौनसा हैंडल खरीदे हैं
हैंडल खरीदते वक्त आपको या ध्यान देना चाहिए वह हैंडल थोड़ा भारी हो और जिस प्रकार ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है उसकी बीच की पकड़ लगभग 1 सूट या उससे ज्यादा हो क्योंकि होता यह है कि जब बीच की पकड़ मजबूत नहीं होती है तो जब हम लोग पल्ले को बार बार खोलते हैं तो वह हैंडल उखड़ जाता है साथी साथ आपको यह भी ध्यान देना चाहिए की पेेेच में जो चूड़ी बनी हो वह मोटी चूड़ की हो और उसकी पकड़ भी काफी अच्छी होनी चाहिए आप एक बोर्ड लेकर कस के हैंडल में देख सकते हैं कि कितनी चूड़ी बाहर निकल रही है अगर यह खुद से ज्यादा निकले तो ज्यादा अच्छी पकड़ आएगी हैंडल में और कभी उखड़ने का भी डर नहीं रहेगा
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी हैंडल मजबूती के ऊपर उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
Post a Comment